अयोध्या और सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए ‘जानकी मार्ग’ का हो रहा निर्माण : योगी आदित्यनाथ

न्यूज़ डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या और सीतामढ़ी को जोड़ने वाले एक मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिसका नाम राम—जानकी मार्ग होगा। इससे श्रद्धालु पांच से छह घंटे में अयोध्या से सीतामढ़ी पहुंच सकेंगे।

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सीतामढ़ी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ”मैं विशेष रूप से यहां राम मंदिर निर्माण शुरू होने के उपलक्ष्य में आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं देने आया हूं।”  इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी जिले को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग का नाम राम-जानकी मार्ग है। इसके जरिये श्रद्धालु पांच से छह घंटे में अयोध्या से सीतामढ़ी पहुंच जाएंगे। 

 

Comments are closed.