न्यूज़ डेस्क : ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन ड्रामा ‘कुर्बान हुआ’, नील और चाहत की जिंदगी में आ रहे दिलचस्प उतार-चढ़ाव के साथ दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। नील और चाहत ने अपने-अपने परिवारों की खातिर किसी खास मकसद से एक दूसरे से शादी की है। नील चाहत के पिता डॉ बेग से बदला लेना चाहता है, जो पेशे से एक गायनोकोलॉजिस्ट हैं और जिन्हें नील अपनी गर्भवती बहन की मौत का जिम्मेदार मानता है। दूसरी ओर, चाहत को यकीन है कि वो नील के परिवार का हिस्सा बनकर मामले की तह तक जाएगी और अपने पिता को निर्दोष साबित करेगी।
आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिलेगा। चाहत नील के लिए करवा चौथ रखेगी, और उधर फैक्टरी में नील का एक्सीडेंट हो जाएगा, जिसमें उसके चेहरे पर लावा गिर जाता है और उसका चेहरा और शरीर का हिस्सा जल जाता है। सभी ये सोचेंगे कि उन्होंने नील को हमेशा के लिए खो दिया, लेकिन दर्शकों को पता चलेगा कि नील को समय रहते बचा लिया गया है। उसकी कई कॉस्मेटिक सर्जरी करनी पड़ी, जिसके बाद वो अब बदले हुए चेहरे के साथ नजर आएगा। इसी के साथ अब एक्टर करण जोतवानी की जगह एक्टर राजवीर सिंह नील के रोल में नजर आएंगे।
इस शो में मेल लीड रोल में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित राजवीर सिंह ने कहा, “इस रोल को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मैंने इस तरह का रोल इससे पहले नहीं किया है। पहले से स्थापित किसी किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। पिछले एक्टर द्वारा बनाई गई किरदार की छवि पर खरा उतरने का दबाव भी होता है। पहले से ही स्थापित एक शो में शामिल होने के कारण अपने किरदार और बाकी के किरदारों से उसके तालमेल के बारे में जानने और रिसर्च करने के लिए काफी कुछ है। मैं भी इसका फायदा उठाते हुए अपने किरदार में थोड़ी ताजगी लेकर आऊंगा। लॉकडाउन के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है, इसलिए मुझे भी अपने इस नए अवतार का बेसब्री से इंतजार है और मैं उम्मीद करता हूं कि शो के फैन भी मुझे नए नील के रूप में पसंद करेंगे और अपनाएंगे।”
वैसे, हम भी राजवीर को नए नील के रोल में देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते!
नील के नए अवतार के साथ दर्शक अब इस शो में जबर्दस्त ड्रामा और अपने पसंदीदा किरदार का नया चेहरा देखेंगे। क्या चाहत नील को पहचानेगी और इस नए आदमी को अपने प्यारे पति के रूप में स्वीकार करेगी?
जानने के लिए देखिए कुर्बान हुआ, हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Comments are closed.