इस फेस्टिव सीजन में द बॉडी शॉप के साथ अपनों को दें खुशियों और देखभाल भरी सौगात

न्यूज़ डेस्क : त्योहारों की शुरुआत होने वाली है और यह समय अपने साथ खुशियां, रोशनी अपनों का साथ और निश्चित रूप से बहुत सारे तोहफे लेकर आता है। निस्संदेह इस समय का सभी को तह-ए- दिल से इंतज़ार होता है। द बॉडी शॉप में, हमारे पास बेहतरीन उत्पाद हैं जो आपके परिवार और दोस्तों के बीच अच्छाई फैलाने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किए गए हैं। त्योहारों में अपनों को तोहफे देने के लिए मिठाइयों के बॉक्स और ड्राई फ्रूट बास्केट के साथ या इनके स्थान पर द बॉडी शॉप के ​खासतौर पर तैयार किये गए गिफ्ट हैम्पर दें।

 

 

हमारे गिफ्ट हैम्पर्स की रेंज ना सिर्फ देखने में बहुत सुंदर लगती है बल्कि आपके शरीर के लिए पौष्टिक भी है। द बॉडी शॉप में, हम दुनिया भर के बेहतरीन इंग्रेडिएंट के जरिए ऐसे उत्पाद तैयार करते हैं, जो आपको एक खास अनुभव देते हैं। आप चाहे तो हमारे पहले से तैयार किए गए गिफ्ट हैंपर्स में से किसी तोहफे को चुन सकते हैं या फिर अपनी पसंद से अलग-अलग प्रोडक्ट्स को चुनकर एक पर्सनलाइज़ गिफ्ट हैंपर तैयार कर सकते हैं, जो आपके परिवार और दोस्तों तक आपका प्यार भरा व्यक्तिगत स्पर्श पहुचाएंगे। महामारी के समय में जब हमें सामाजिक समारोह से बचना है, तब आप एक अच्छे सोच-समझ कर चुने गए तोहफे के जरिए अपने परिवार और दोस्तों को अपनी उपस्थिति का एहसास करा कर खुशियां दे सकते हैं।

 

 

इस फेस्टिव सीज़न में वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए द बॉडी शॉप इंडिया ने प्लास्टिक्स फॉर चेंज (पीएफसी) इंडिया फाउंडेशन के साथ पार्टर्नशिप की है। अपनी सामुदायिक जड़ों और कार्यकर्ता विरासत से जुड़े रहते हुए द बॉडी शॉप अपने “एन.ए.आर.आई. (न्यूट्रीशन-एबिलिटी- रिट्रेनिंग-इंक्लूजन)” प्रोजेक्ट के जरिए महिला सशक्तिकरण और स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) के लिए काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के जरिए द बॉडी शॉप भारत के अदृश्य फ्रंटलाइन कोविड-19 योद्धाओं, वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहा है। बॉडी शॉप ने प्रोजेक्ट N.A.R.I की स्थापना की है। इस प्रोजेक्ट के जरिए वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं की मदद के लिए धन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। बॉडी शॉप अपने सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में ग्राहकों से 20 रुपए का स्वैच्छिक उपभोक्ता दान देने की गुजारिश कर रहा है और प्रत्येक ग्राहक के 20  रुपए दान देने पर उतनी ही राशि बॉडी शॉप इस फंड में मिलाएगा। इस प्रयास के जरिए द बॉडी शॉप का उद्देश्य अगले 6 महीनों में वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं के पोषण, क्षमता, पुनः प्रशिक्षण और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जागरूकता पैदा करने हेतु 5 मिलियन रुपए जुटाना है।

 

 

द बॉडी शॉप इंडिया की सीईओ सुश्री श्रुति मल्होत्रा ने प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि “द बॉडी शॉप हमारी संस्थापक अनीता रोडिक के इस विचार के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध है कि हम अपने व्यवसाय के जरिए समाज के लिए अच्छा काम कर सकते हैं। प्रोजेक्ट N.A.R.I के माध्यम से, हम जागरूकता पैदा करने और एक्टिविज्म की भावना के साथ काम करते हुए स्थानीय समुदायों को लाभ पहुंचाने के लिए धन जुटाना चाहते हैं। हमने प्लास्टिक फॉर चेंज के साथ वैश्विक साझेदारी की है, हम भारत में कचरा बीनने वाली महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए भी काम कर रहे हैं, जो कोविड-19 के कारण अपने जीवन और आजीविका के लिए अभूतपूर्व खतरा का सामना कर रही है।

 

 

 

इस वर्ष हम सभी कोविड-19 महामारी की गंभीरता से प्रभावित हैं, हम महसूस करते हैं कि हम इन फ्रंटलाइन वारियर्स के कितने एहसानमंद हैं, जो खुद खतरा मोल लेकर हमें बड़े जोखिम से सुरक्षित रखते हैं। जैसे-जैसे त्यौहार करीब आ रहे हैं, हम इस समुदाय के जीवन में वास्तविक बदलाव लाना चाहते हैं ताकि हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के लिए उन्हें शुक्रिया अदा कर पाएं। अपने उपभोक्ताओं के सहयोग के साथ, हम इस प्रोजेक्ट की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनके जीवन को लाभान्वित करने वाले वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए तत्पर हैं।”

 

द बॉडी शॉप अपने कर्मचारियों और ग्राहकों की स्वच्छता और सुरक्षा की चिंता करता है और उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करता है। इस प्रकार, कोविड-19 से जुड़े सभी प्रतिबंधात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए, बॉडी शॉप ने जून के महीने में ‘योर सेफ स्पेस’ अभियान शुरू किया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्राहक और स्टोर स्टाफ सभी व्यापक और कड़े सुरक्षा उपायों से अवगत हों, जिन्हें ब्रांड के प्रत्येक टचपॉइंट पर लागू किया गया है।

 

 

द बॉडी शॉप के साथ, अपने प्रिय लोगों को फील-गुड फैक्टर दें, जो त्योहारों में आपकी और आपके अपनों की खुशियों में इजाफा करेगा।

Comments are closed.