मेक इन इंडिया मुहीम को सपोर्ट करते हुए ‘नव्या आर्ट’ ने लांच की अपनी वेबसाइट

इंदौर :  आमतौर पर दीपावली के ठीक पहले हेंडीक्राफ्ट और खूबसूरत हैंडमेड प्रोडक्ट्स की मांग काफी बढ़ जाती है पर इस बार कोविड-19 के कारण देश भर के कलाकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कलाकारों की इस परेशानी को देखते हुए हेंडीक्राफ्ट और मेक इन इंडिया मुहीम को सपोर्ट करने के लिए  ‘नव्या आर्ट’ ने अपनी तरह की पहली ऐसी वेबसाइट लांच की है, जो देश भर के कलाकारों को अपने हैंडमेड प्रोडक्ट्स डिस्प्ले और सेल करने के लिए एक निशुल्क मंच प्रदान करती है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पुरे भारत के हुनरमंद कलाकारों को मुख्य बाजार से जोड़ना है, ताकि उनकी कला को पहचान मिल पाएं।

 

 

 

‘नव्या आर्ट’ की पूर्वी गर्ग कहती है कि मैं खुद एक कलाकार हूँ इसलिए कलाकारों के दर्द को शिद्दत से महसूस कर सकती हूँ। कुछ दिनों पहले मैंने एक ऑल इंडिया पेंटिंग कॉम्पिटिशन जीतने के बाद महसूस किया कि मेरे पास अपनी कला को लोगों तक पहुंचाने का मंच है पर हमारे देश में कितने ही कलाकार ऐसे है, जिनकी कला पहचान और मंच के अभाव में  दम तोड़ रही है। तभी मैंने इस वेबसाइट को लांच करने का वादा किया था, जो आज पूरा हुआ। इस वेबसाइट के जरिए मैं देश भर के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने और उससे जीविकोपार्जन करने के लिए एक मंच देना चाहती हूँ। हम खासतौर पर ऐसी महिलाओं और बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, जिसमें हुनर तो हैं पर प्रोत्साहन की कमी के कारण वे अपनी कला को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। हम जल्द ही एक एनजीओ भी शुरू करने जा रहे हैं, जो देश भर के जरूरतमंद कलाकारों की कला को निखारने और उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा। एनजीओ शुरू करने के लिए हमने कार्यवाही शुरू कर दी है। फ़िलहाल वेबसाइट के जरिए हम अलग-अलग तरह की कलाओं में माहिर 15 कलाकारों को मंच प्रदान कर रहे हैं।

 

एक ही मंच पर दिखाई देंगे कला के अलग-अलग रंग

नव्या आर्ट की वेबसाइट पर फीचर होने के लिए देश भर से 400 से अधिक प्रविष्ठियां आई थी, जिनमें से फ़िलहाल सात आर्टिस्ट के नामों पर मुहर लगा दी गई है।  अन्य आर्टिस्ट के काम और पृष्ठभूमि के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि योग्य कलाकार को ही यह मंच दिया जाए। पहली बार में इस ऑनलाइन गैलरी में 15 कलाकारों के आर्ट वर्क को प्रदर्शित किया जाएगा। अभी जिन कलाकारों के नाम तय किए गए हैं उनमें पहले है परफेक्ट मेटल क्राफ्ट के मयंक श्रीवंश, जो स्क्रैप से खूबसूरत मेटल आर्ट बनाते हैं। पायल संगतानी, जो अलग-अलग अवसर और जरूरतों के लिए खूबसूरत बॉक्सेस तैयार करती है। सुनीता शर्मा, वे अलग-अलग मेडियम्स के जरिए खूबसूरत पेंटिग्स बनाने के साथ अन्य कई आर्ट फॉर्म्स पर काम करती है। थ्रेड वर्क में माहिर संगीता गुज्जर, जो रेशमी धागों से बेहद आकर्षक ज्वेलरी बनाती है। गोल्डन क्राफ्ट की ऋषि गोयल, चोको हनी की हेतल शाह और बॉम्बे हैंडीक्राफ्ट की जिगना वोरा। इस ऑनलाइन गैलरी में अपनी कलाकृतियों की नुमाइश करने के इच्छुक कलाकार मोबाइल नंबर  या Info@navyaarts.com और मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 ऑनलाइन आर्ट क्लासेस भी होंगी

पूर्वी ने बताया कि इस फ्री ऑनलाइन आर्ट गैलरी के साथ ही ऑनलाइन आर्ट क्लासेस भी चलाई जाएगी। “नव्या आर्ट” से जुड़े सभी आर्टिस्ट ज़ूम एप के जरिए बच्चों को भावी कलाकारों को अपने आर्ट के गुर सिखाएंगे। कला को प्रोत्साहित करने के लिए हम लोग एक यूट्यूब चैनल के जरिए भी फ्री आर्ट क्लासेस देंगे, इसमें अलग-अलग तरह के हेंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स, पेंटिंग्स, म्यूरल्स, स्क्रैप आर्ट आदि बनाना सिखाया जाएगा।

Comments are closed.