सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘मेरे डैड की दुल्हन‘ इस समय छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर फिक्शन शो है।यह शो बताता है कि जिंदगी में बहुत आगे भी सच्चे प्यार की तलाश की जा सकती है और बच्चे भी आगे चलकर अपने सिंगल पैरेंट्स के लिए जीवनसाथी ढूंढ सकते हैं।
जहां अंबर शर्मा (वरुण बडोला) और गुनीत (श्वेता तिवारी) के प्यार में कई उतार– चढ़ाव देखने को मिले, वहीं ये जोड़ी अब शादी करने जा रही है। चढ़ाव देखने को मिले, वहीं ये जोड़ी अब शादी करने जा रही है।
अंबर और गुनीत अब विवाह के बंधन में बंधने को तैयार हैं और अब परिवार और करीबी दोस्तों के बीच उनका यह बहुप्रतीक्षित विवाह संपन्न होगा।
इस मौके पर जहां गुनीत क्रिम्सन रेड रंग के खूबसूरत शादी के जोड़े में नजर आएंगी, वहीं अंबर क्रीम और गोल्ड शेरवानी के साथ ऑरेंज पगड़ी पहनेंगे।दोनों अब एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करेंगे।
अंबर की बेटी निया शर्मा (अंजलि तत्रारी) का लंबे समय का सपना रहा है कि उनके पिता शादी कर लें। निया ‘अमनीत‘ (अंबर और गुनीत) की शादी के लिए वेडिंग प्लानर बन गई हैं और सभी रस्मों और कार्यक्रमों को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
निया और उसके दोस्त बारात में जमकर डांस करते भी नजर आएंगे, जिसके बाद अंबर और गुनीत फेरे भी लेंगे।
अंबर और गुनीत की शादी को लेकर वरुण कहते हैं, “अंबर और गुनीत अब विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसी के साथ अपने पिता के लिए एक योग्य दुल्हन ढूंढने का निया का सपना भी सच हो रहा है।यह अंबर और निया की जिंदगी का सबसे खास दिन होगा।
अंबर को खुशी है कि उसे गुनीत के रूप में एक सच्चा साथी मिल गया है, जिसने उन्हें दिल से अपनाया है।अमनीत के वेडिंग सीक्वेंस की शूटिंग करना वाकई बहुत खास था।“
इस ऑनस्क्रीन शादी को लेकर श्वेता तिवारी कहती हैं, “निया का लंबे समय का सपना सच होने जा रहा है, क्योंकि अंबर और गुनीत अब जिंदगी भर के लिए एक दूसरे के हो रहे हैं। ‘अमनीत‘ की शादी यकीनन ‘मेरे डैड की दुल्हन‘ का सबसे बड़ा हाइलाइट है। यह किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”
‘मेरे डैड की दुल्हन‘ में देखिए अंबर और गुनीत की बहुप्रतीक्षित शादी, आज रात 10.30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर!
Comments are closed.