न्यूज़ डेस्क : भारत चीन बॉर्डर पर बवाल के बाद से ही चीनी कंपनियों के बहिष्कार की मांग चल रही है। बॉर्डर पर तनाव के बीच ही माइक्रोमैक्स और लावा जैसी घरेलू मोबाइल कंपनियों ने बाजार में वापसी की बात की थी। लावा ने एक नया स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है लेकिन माइक्रोमैक्स का कोई फोन हाल फिलहाल में लॉन्च नहीं हुआ था।
अब माइक्रोमैक्स ने बाजार में वापसी को लेकर घोषणा की है। Micromax के सीईओ और को-फाउंडर ने एक वीडियो जारी करते हुए मोबाइल बाजार में वापसी की बात कही है। राहुल शर्मा ने कहा है कि वे इस बात को स्वीकार करते हैं कि उनसे कुछ गलतियां हुई हैं, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये सब उनके लिए नया था।
उन्होंने वीडियो में कहा कि चाइनीज मोबाइल कंपनियों ने उन्हें उनके ही देश में ही पछाड़ दिया। राहुल ने बॉर्डर पर हुए विवाद को लेकर कहा कि जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ। उन्होंने वीडियो में कहा है कि नए ब्रांड In के साथ माइक्रोमैक्स मोबाइल बाजार में वापसी कर रही है, हालांकि उन्होंने फोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।
Comments are closed.