लोजपा ने बिहार में26 उम्मीदवारों की सूची जारी की, बहुचर्चित गोविंदगंज से राजू तिवारी को टिकट

न्यूज़ डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) ने बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। नीतीश कुमार के साथ बात नहीं बनने के कारण  लोजपा इसबार अकेले चुनाव में उतर रही है।

 

बता दें कि कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी। 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान, वहीं दूसरे चरण का तीन नवंबर और अंतिम चरण का सात नवंबर को होगा। जबकि नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को होगी।

 

 

बिहार में दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। बीते शुक्रवार से इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं 16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तिथि है। दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा। 

 

Comments are closed.