ट्रैवेल क्षेत्र में 48 फीसदी और रियल एस्टेट क्षेत्र में 44 फीसदी बढ़ी नौकरियां : सर्वे

न्यूज़ डेस्क : अनलॉक के दौरान आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने से भर्तियों में सुधार दिख रहा है। कोरोना की मार से बुरी तरह प्रभावित ट्रैवल, रियल एस्टेट और वाहन क्षेत्र में भी नौकरियां बढ़ी हैं। नौकरी जॉब स्पीक्स सूचकांक के मुताबिक, मासिक आधार पर ट्रैवेल एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में भर्ती गतिविधियां सर्वाधिक 48 फीसदी और रियल एस्टेट क्षेत्र में 44 फीसदी बढ़ी हैं। 

 

सूचकांक के मुताबिक, सितंबर में कुल 1,755 नौकरियां निकलीं। यह अगस्त के 1,413 नौकरियों के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है। फार्मा क्षेत्र में भर्ती गतिविधियां 44 फीसदी बढ़ी हैं। एफएमसीजी में 43 फीसदी, शिक्षा एवं अध्यापन में 41 फीसदी, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में 33 फीसदी, आईटी में 32 फीसदी, वाहन एवं जुड़े क्षेत्रों में 29 फीसदी, बीपीओ एवं आईटीईएस क्षेत्र में 29 फीसदी सुधार हुआ है।

 

 

नौकरी डॉट कॉम के मुख्य कारोबार अधिकारी पवन गोयल ने कहा, मेट्रो शहरों में भर्ती गतिविधियां बढ़ी हैं। मासिक आधार पर तेजी के बावजूद सितंबर, 2019 के मुकाबले यह अब भी 23 फीसदी कम है। आने वाले महीनों में तेजी का अनुमान है।

 

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने दिए 10,000 से ज्यादा रोजगार

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने त्योहारी सीजन से पहले 10,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती की है। इनमें से बड़ी संख्या में कर्मचारियों को आगे भी बरकरार रखा जाएगा, जिन्हें विभिन्न कार्यों में लगाया जाएगा।

 

महिंद्रा समूह की कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने दो साल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत करीब 20,000 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है। इनमें ड्राइवर और गोदाम परिचालक भी शामिल हैं।

 

कंपनी के एमडी एवं सीईओ रामप्रवीण स्वामीनाथन ने कहा, हमने समान अवसर देने के लिए पुरुषों के अलावा महिलाओं और एलजीबीटीक्यू को भी रोजगार दिया है। 

 

खाना डिलीवरी कोविड-19 से पहले के उच्च स्तर पर : जोमैटो

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के संस्थापक एवं सीईओ दीपिंदर गोयल का कहना है कि खाना डिलीवरी का काम कोविड-19 संकट से पहले के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। आगे भी इसमें मासिक आधार पर 15 से 25 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है।

 

गोयल ने एक ट्वीट में कहा, कई शहरों में खाना डिलीवरी का काम कोविड-19 महामारी के पूर्व स्तर के 120 फीसदी पर पहुंच गया है। 23 मार्च, 2020 से अब तक जोमैटो के जरिए 9.2 करोड़ ऑर्डर की डिलीवरी हुई है। इससे पहले उन्होंने सितंबर में उम्मीद जताई थी कि आईपीएल और त्योहारी सीजन को देखते हुए खाना डिलीवरी के काम में तेजी आएगी। 

 

Comments are closed.