पीएम नरेंद्र मोदी से मन की बात करने के लिये सुशांत की बहन ने शुरू की #MannKiBaat4SSR मुहिम

न्यूज़ डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मिला था। उनकी मौत की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही हैं। जिसमें अभी तक यह बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। वहीं सुशांत को इंसाफ दिलाने के उनकी बहन लगातार कोशिश में लगी हुई हैं। 

 

 

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगाती रहती हैं। अब श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए नई मुहिम शुरू की है। यह नई मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मन की बात से जुड़ी हुई है। श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के फैंस से अपील की है कि वह संदेश भेजकर प्रधानमंत्री मोदी से मन की बात करें।

 

 

इस मुहिम को श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया के जरिए शुरू किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, #MannKiBaat4SSR न्याय और सच जानने के लिए अपनी आवाज़ उठाने का अच्छा अवसर है। हम इस उपक्रम में लोग संगठित रहकर दिखा सकते हैं कि जनता को न्याय का इंतजार है। मैं अपने विस्तरित परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।’

 

श्वेता सिंह कीर्ति के ट्वीट के अनुसार 14 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात पोर्टल पर रिकॉर्डेड संदेश भेजेंगे। इसके अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मैसेज लिखकर पीएमओ और पीएम को टैग किया जाएगा। सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। दिवंगत अभिनेता के फैंस भी श्वेता सिंह कीर्ति के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

 

 

आपको बता दें कि हाल ही में सात डॉक्टरों की एम्स की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत केस की फॉरेंसिक रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी। इस रिपोर्ट में डॉक्टरों की टीम ने माना है कि दिवंगत अभिनेता ने आत्महत्या की थी। बताया जा रहा है कि एम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुशांत को जहर देने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। साथ ही शव के अन्य हिस्सों पर चोट के कोई निशान नहीं थे। ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि कमरे के अंदर किसी ने जबरन प्रवेश किया। न ही मृतक के शरीर पर हाथापाई या कोई अन्य निशान थे।

 

Comments are closed.