जुलाई से सितंबर के दौरान देश के शीर्ष छह शहरों में घरों की कीमतें दो से सात फीसदी तक हुए कम : रिपोर्ट
न्यूज़ डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के चलते मांग में गिरावट आने से इस साल जुलाई से सितंबर के दौरान देश के शीर्ष छह शहरों में घरों की कीमतें दो से सात फीसदी तक कम हो गई हैं। संपत्ति संबंधी परामर्श सेवाएं देने वाली कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।
इन दो शहरों में बढ़ी कीमत : रिपोर्ट के अनुसार, देश के छह प्रमुख शहरों- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद में जुलाई से सितंबर के दौरान घरों की औसत कीमतों में दो से सात फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि इस दौरान बंगलूरू और हैदराबाद में घरों की औसत कीमतें साल भर पहले की तुलना में क्रमश: तीन और चार फीसदी बढ़ी हैं।
अन्य शहरों में इतनी बदली कीमत : रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक सात फीसदी की कमी चेन्नई में आई। इसके बाद दिल्ली एनसीआर और पुणे में पांच-पांच फीसदी की कमी आई। कोलकाता और अहमदाबाद में तीन-तीन फीसदी, वहीं मुंबई में घरों की कीमत में दो फीसदी की कमी देखने को मिली।
सितंबर तिमाही में 33,403 आवासीय इकाइयों की बिक्री
इस संदर्भ में कंपनी ने कहा कि देश के आठ प्रमुख शहरों में से छह में सालाना आधार पर घरों की औसत कीमतों में कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही में 33,403 आवासीय इकाइयों की बिक्री हुई। यह जून तिमाही में बिकी 9,632 इकाइयों की तुलना में 3.5 गुना अधिक है।
त्योहारों में छूट की पेशकश करेंगे डेवलपर
प्रॉप इक्विटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) समीर जसुजा ने कहा था कि, ‘भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में कुछ सुधार दिख रहा है। पिछली तिमाही में कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं।’ उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय डेवलपर अधिक छूट तथा भुगतान के आकर्षक विकल्पों जैसी पेशकश करेंगे, जिनके कारण आगे भी ग्राहकों के आकर्षित होते रहने की उम्मीद है।
Comments are closed.