इंदौर। इंदौर की पूर्वी रौनक गर्ग ने ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट्स ऑल इंडिया ऑनलाइन ड्राइंग कॉम्पिटिशन में बेस्ट अवार्ड जीता है। पूर्वी 465 से ज्यादा आर्ट फॉर्म्स और 31000 तरह की कलाकृतियां बनाना जानती है। इस प्रतियोगिता के लिए देश भर से 140 प्रतिभागियों की कलाकृतियों को शार्ट लिस्ट किया गया था। आमतौर पर यह प्रतियोगिता एक एक्सिबिशन की तरह दिल्ली में आयोजित की जाती है परंतु कोविड-19 के कारण इस वर्ष प्रतियोगिता को ऑनलाइन करवाया गया है। इससे पहले भी पूर्वी नेशनल क्विलिंग गिल्ड, न्यूयोर्क और दिल्ली इंडियन आर्ट गैलरी, इंडिया से नेशनल अवार्ड जीत चुकी है। पूर्वी ‘नव्या आर्ट’ नाम से अपनी एक संस्था चलाती है, जिसमें वे अलग-अलग तरह के आर्ट फॉर्म्स और हेंडीक्राफ्ट को प्रमोट करती है और लोगों को कलाकृतियां बनाना सिखाती है। अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए पूर्वी कहती है कि शादी से पहले मेरी दादी और पापा ने आर्ट के लिए मेरे पैशन को समझा और प्रोत्साहन दिया, वही शादी के बाद भी मुझे मेरे पति और ससुराल से पूरा सपोर्ट मिला इसलिए मैं अपने पैशन को फॉलो करते हुए यह अवार्ड जीत पाई।
हेंडीक्राफ्ट और मेक इन इंडिया को सपोर्ट करने के लिए बनाई वेबसाइट
पूर्वी हेंडीक्राफ्ट और मेक इन इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक वेबसाइट तैयार कर रही है, जिस पर वे देश भर के लोकल आर्टिस्ट को प्रमोट करेगी। अपनी वेबसाइट के बारे में वे कहती है कि जब मैं रेनेसा कॉलेज से एमबीए कर रही थी, तब हमारे कॉलेज में प्रसिद्ध हॉकी प्लेयर और कोच मीर रंजन नेगी जी आए। उन्होंने कॉलेज फेस्ट के दौरान मेरी पेंटिंग पसंद की और उसके बाद मुझे आर्ट की फिल्ड में करियर बनाने के लिए पर्सनली गाइडेंस दिया। आज उन्ही के मार्गदर्शन के कारण मैंने कई उपलब्धियां हासिल की है। अब मैं भी इसी तरह आर्ट की फिल्ड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे आर्टिस्ट की मदद करना चाहती हूँ और इसलिए मैंने इस वेबसाइट को शुरू किया। इसके जरिये मैं देश भर के लोकल हेंडीक्राफ्ट आर्टिस्ट को एक ऐसा प्लेटफार्म मुहैया करवाना चाहती हूँ, जहाँ वे ना सिर्फ अपनी कला का प्रदर्शन कर पाएं बल्कि सीधे खरीददारों से भी संपर्क कर पाएं। इस तरह प्रधानमंत्री जी की मेक इन इंडिया मुहीम को भी सपोर्ट मिलेगा और लोग हमारे देश के समृद्ध कला-संस्कृति को जान पाएंगे।
Comments are closed.