सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अभी भी जारी : केंद्रीय जांच ब्यूरो

न्यूज़ डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या फिर उन्होंन आत्महत्या की इसका खुलासा अभी भी नहीं हो पाया है। अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अभी भी जारी है और सभी पहलुओं को सावधानी से देखा जा रहा है।

 

 

सीबीआई की तरफ से ये बयान उस वक्त आया है जब एम्स के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद ये कहा जा रहा था कि सुशांत ने आत्महत्या की है। एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज करते हुए इसे ‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’ करने का मामला बताया है।

 

वहीं एम्स के मेडिकल बोर्ड ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। चूंकि ये कानूनी मामला है ऐसे में मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर कोई भी इनपुट सीबीआई से ही प्राप्त होगा।

 

वहीं इस मामले में एम्स के डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा है कि हत्या या आत्महत्या का निष्कर्ष निकालना मुश्किल है। उन्होंने इस मामले में और फॉरेसिंक जांच की जरूरत बताई है। सीबीआई को रिपोर्ट सौंपे जाने पर उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर CBI को रिपोर्ट सौंपी है।

 

 

सुशांत की मौत के लिए गठित की गई मेडिकल टीम से CBI ने विसरा सैंपल समेत बाकी साइंटिफिक सैंपल वापिस ले लिए हैं। AIIMS की रिपोर्ट के बाद अभिनेता के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई को सौंपी गयी एम्स की राय से वह बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी के प्रमुख से अनुरोध करेंगे कि मामले में नई फॉरेंसिक टीम का गठन किया जाए।

 

Comments are closed.