न्यूज़ डेस्क : अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि करीब छह दशक से अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र मानता आया है। हम वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सैन्य या असैन्य कार्रवाइयों द्वारा क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने वाले किसी भी एकतरफा प्रयास का पुरजोर विरोध करते हैं l
भारत और चीन विवाद पर अधिकारी ने वार्ता के जरिए हल ढूंढने की बात कही। उन्होंने कहा कि विवादित सीमा के मुद्दे को लेकर हम यही कह सकते हैं कि हम भारत और चीन को उत्साहित करते हैं कि इन पर चर्चा के लिए दोनों देश पहले से स्थापित द्विपक्षीय चैनलों का उपयोग करें और सैन्य बल का इस्तेमाल न करें।
Comments are closed.