महाराष्ट्र : नवरात्रि को लेकर गाइडलाइंस जारी, गरबा और डांडिया पर रोक

न्यूज़ डेस्क : महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय द्वारा नवरात्रि को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। इस गाइडलाइंस के अंतर्गत घर पर मूर्तियां दो फीट से अधिक की नहीं होनी चाहिए और पंडालों में मूर्तियों की ऊंचाई चार फीट से कम होनी चाहिए। वहीं सरकार ने गरबा और डांडिया पर रोक लगा दी है।

 

 

अगले महीने 17 अक्टूबर से शुरू होंगे नवरात्र

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि अगले महीने 17 अक्टूबर से शुरू होंगे और 25 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। इस बीच पूरे नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना होगी। इस दौरान कई भक्तगण उपवास भी करते हुए मां दुर्गा की पूजा करते हैं।

 

Comments are closed.