12,000 लोगों से बातचीत पर आधारित है स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का यह सर्वे
न्यूज़ डेस्क : कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से रोजगार व आर्थिक सुधार को लेकर अनिश्चितता का माहौल है। इसका असर लोगों के खर्च पर भी दिखने लगा है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सर्वे के मुताबिक, महामारी के डर से हर 10 में से 9 भारतीय यानी 90 फीसदी लोग खर्च करने में सतर्कता बरत रहे हैं।
इसके अलावा 76 फीसदी मानते हैं कि महामारी ने उन्हें खर्चों पर सोचने को मजबूर किया है। वैश्विक स्तर पर 62 फीसदी लोग ऐसा सोचते हैं। इसके अलावा, 80 फीसदी भारतीय बजट बनाने वाले साधन इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर ऐसे उपाय कर रहे हैं, जिसमें एक सीमा के बाद उनकी कार्ड से खर्च पर रोक लग सके। 78 फीसदी भारतीयों ने कहा कि वे ऑनलाइन खरीदारी पसंद करेंगे।
महामारी के पहले की तुलना में भारत समेत दुनिया में ग्राहक अब किराना, स्वास्थ्य, डिजिटल उपकरणों जैसे बुनियादी वस्तुओं पर खर्च कर रहे हैं। यह सर्वे 12 देशों भारत, चीन, ब्रिटेन, हांगकांग यूएई, केन्या, यूएस, मलयेशिया, सिंगापुर, ताइवान, पाकिस्तान, इंडोनेशिया के 12,000 लोगों से बातचीत पर आधारित है।
Comments are closed.