नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह हुई बारिश के बाद दिल्लीवासियों ने गर्मी और उमस भरे मौसम से राहत महसूस की. यातायात पुलिस ने बताया कि अचानक हुई इस बारिश से शहर के मोती बाग, लक्ष्मी नगर, समयपुर बादली और आईटीओ समेत कुछ इलाकों में जाम लग गया.
मौसम विभाग के अनुसार-आया नगर वेधशाला ने 3 मिलीमीटर और सफदरजंग वेधशाला ने 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री ज्यादा है.
अधिकारी ने बताया, शाम तक और बारिश होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. कल आर्द्रता का स्तर 88 और 54 प्रतिशत के बीच घटता-बढ़ता रहा। कल का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.