न्यूज़ डेस्क : भारतीय आयात-निर्यात एक्जिम बैंक ने एक अध्ययन में कहा है कि अगर इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा उपकरण और दवा उद्योग सहित कुछ क्षेत्रों में भारत आत्मनिर्भर हो जाए, तो 13.57 लाख करोड़ के आयात को घटा सकते हैं।
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के अतिरिक्त सचिव के राजारमन ने रिपोर्ट का खुलासा करते हुए कहा कि मशीनरी, रसायन, कृषि उत्पाद, ऑटो उपकरण और इस्पात जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता से हम चीन से आयात पर निर्भरता खत्म कर सकते हैं। ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा सबसे ज्यादा है।
यानी हम इन उत्पादों का आयात सबसे ज्यादा करते हैं। अगर कुल आयात के मुकाबले देखें, तो यह 39 फीसदी यानी 13.57 लाख करोड़ रुपये है। तेल आयात को हटा दें तो कुल आयात में इसकी हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, 2019-20 में देश के सकल उत्पादन में विनिर्माण की हिस्सेदारी 15.1 फीसदी घटी है।
Comments are closed.