अपने रील लाइफ पिता की ऑन-स्क्रीन शादी के लिए वेडिंग प्लानर बन गई अंजलि तत्रारी!

न्यूज़ डेस्क : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर शो मेरे डैड की दुल्हन अंबर (वरुण बडोला) और गुनीत (श्वेता तिवारी) के बीच एक खास रोमांस और दिलचस्प केमिस्ट्री से दर्शकों का पसंदीदा शो बन गया है। यह शो दर्शकों को नए-नए प्यार की ताजगी का एहसास करा रहा है।  ये कहानी इस नई सोच पर आधारित है कि अपने प्यार की तलाश के लिए आपको कभी देर नहीं होती और इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती, जैसे अंबर को अपनी जिंदगी में काफी लंबे समय बाद गुनीत के रूप में अपना सच्चा साथी मिल गया है।

 

 

इस शो में हमने अब तक देखा है कि गुनीत और अंबर की प्रेम कहानी अब रंग ला रही है और दोनों एक दूसरे-से बहुत प्यार करने लगे हैं।  जहां ये दोनों अपने रिश्तों का आनंद ले रहे हैं, वहीं निया (अंजलि तत्रारी) को भी एहसास होता है कि गुनीत ही उसके पिता के लिए योग्य दुल्हन है। वो अंबर-गुनीत की शादी के लिए वेडिंग प्लानर भी बन जाती है। जी हां, अब निया, अंबर और गुनीत यानी कि ‘अमनीत’ की बहुप्रतीक्षित शादी के लिए वेडिंग प्लानर बनी नजर आएंगी।

 

 

पर्दे पर अपने डैड की शादी के लिए उत्साहित अंजलि तत्रारी ने बताया, “मुझे व्यक्तिगत रूप से शादियां प्लान करना बहुत अच्छा लगता है, जहां विवाह स्थल से लेकर कैटरिंग और डेकोरेशन तक, सारी चीजों का चुनाव करना बड़ा मजेदार होता है।  मैं यह जानकर बहुत उत्साहित हुई कि निया को अब अपने डैड की दुल्हन मिल गई है और अब वो गुनीत के पास अपने पिता का रिश्ता ले जाकर प्रेमदूत की भूमिका निभाएंगी और उसके बाद उनकी वेडिंग प्लान करेंगी। वो अपने पिता के लिए एक बेहद खास वेडिंग की योजना बनाएगी। मुझे सचमुच यह वेडिंग प्लान करने का मौका मिल रहा है।”

 

 

इस बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं हमेशा परी कथा जैसी शादी प्लान करना चाहती थी, जिसमें परफेक्ट सजावट, खाना, बढ़िया परिधान हो और सबकुछ भव्य नजर आए। निया इस शादी के हर समारोह का जिम्मा संभालेगी और अपना सर्वश्रेष्ठ देगी। जिस तरह पैरेंट्स अपने बच्चों की शादी के समारोह की जिम्मेदारी उठाते हैं, उसी तरह निया भी अपने पिता के लिए पूरी वेडिंग प्लान करती नजर आएगी।  वो सही मायनों में धारा से अलग जाकर समाज में यह मजबूत मिसाल पेश कर रही हैं कि बच्चे भी अपने मां-बाप के लिए रिश्ता जोड़ सकते हैं।”

 

मेरे डैड की दुल्हन में देखिए अंबर और गुनीत का यह प्यार भरा सफर, सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

 

Comments are closed.