यूजीसी-नेट परीक्षा 2020 अब 24 सितंबर से होगी आयोजित

न्यूज़ डेस्क : शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी-नेट परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। पहले 16 सितंबर से 25 सितंबर तक होने वाली ये परीक्षा अब 24 सितंबर से आयोजित की होगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इसकी तारीखों और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) की परीक्षाओं की तिथियों में टकराव हो रहा था। 

 

 

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 16, 17, 22 और 23 सितंबर को आईसीएआर की परीक्षाएं आयोजित करवाएगी। इसे देखते हुए यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा को 24 सितंबर से करवाने का फैसला लिया गया है।’ उन्होंने कहा कि कुछ परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षाएं देनी थीं, ऐसे में उन्होंने अनुरोध किया था कि परीक्षा की तारीख बदली जाए। 

 

Comments are closed.