एजेंसी: संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कहा सभी जिम्मेदार देशों को आतंकवादियों और उन्हें प्रभावित करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथियों से लड़ने के लिए मिलकर काम करना होगा l हमें कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को रोकना होगा क्योंकि हम इसे अपने देश को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दे सकते l उन्होंने कहा अपनी घिनौनी एवं आतंकियों को सुरक्षित बना है ट्रेनिंग फंडिंग और दूसरी तरह की सहायता वाले देशों की से बंद करना होगा l
अब समय आ गया है कि उन देशो को बेनकाब किए जाए और जिम्मेदार ठहराया जाएं जो अलकायदा तालिबान को समर्थन तथा वित्तीय मदद देते हैं l साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा की तानाशाह उनके अपने पड़ोसी देशों को पर आत्मघाती मिशन पर परमाणु हथियारों की धमकी दी तो उनका देश उसे तबाह कर देगा l उन्होंने कहा अमेरिका बहुत धैर्य वाला और ताकतवर मुल्क है l लेकिन अगर उसे अपनी सहयोगियो की रक्षा के लिए बाध्य होना पड़ा तो हमारे पास उत्तर कोरिया को तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानासाह को नया नाम देते हुए कहा की राकेट मैन और अपनी सैन्य सत्ता की खातिर वो देश को तबाह कर रहा है l
Comments are closed.