अब वक्त बदल गया है; अब बच्चे अपने पैरेंट्स का रिश्ता भी जोड़ सकते हैं : अंजलि तत्रारी 

न्यूज़ डेस्क : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर शो मेरे डैड की दुल्हन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।  इसमें वरुण बडोला और श्वेता तिवारी की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखा है, जो इस शो में क्रमशः अंबर शर्मा और गुनीत सिक्का का रोल निभा रहे हैं। इन दोनों किरदारों ने अपने बदलते रिश्तों के साथ दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया है। इस शो में गुनीत ने भी अंबर के प्रति अपने प्यार का इजहार कर दिया है और अब दर्शक अंबर और गुनीत के बीच एक ताजगी भरा रोमांस देख रहे हैं।

 

इस शो की वर्तमान कहानी में निया अपने पिता के लिए एक प्रेमदूत बनकर गुनीत के पास उनका रिश्ता लेकर जाती हैं। इससे कहानी में बहुत-से दिलचस्प मोड़ आएंगे। इसकी शूटिंग को लेकर अंजलि तत्रारी कहती हैं, “प्यार किसी भी उम्र में ढूंढा जा सकता है। अब वक्त बदल गया है।  अब बच्चे भी अपने पैरेंट्स के लिए रिश्ता जोड़ सकते हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि आज लोगों की विचारधारा बदल रही है और वो ये समझ रहे हैं कि शादी करने या घर बसाने के लिए कोई निश्चित उम्र नहीं होती है। सबका सफर अलग-अलग होता है और उन्हें जिंदगी के किसी भी मोड़ पर प्यार मिल सकता है। जिस तरह मां-बाप अपने बच्चों की सलामती के बारे में सोचते हैं उसी तरह बच्चों को भी जिम्मेदार बनना चाहिए और अपने मां-बाप के एहसास और उनकी ज़िंदगी के बारे में सोचना चाहिए।”

 

इस बारे में आगे बताते हुए अंजलि ने कहा, “यह एक खूबसूरत एहसास है। ऐसे बहुत-से उदाहरण हैं जिनमें हम देखते हैं कि बच्चों ने अपने पैरेंट्स के लिए प्रेमदूत की भूमिका निभाई है और उनके लिए परफेक्ट साथी ढूंढकर उनका घर बसाया है। मेरा किरदार निया सभी दर्शकों को एक मजबूत संदेश देता है कि आप भले ही उम्र में कितने भी बड़े हो जाएं, आपको हमेशा एक आदर्श साथी मिल सकता है जैसे इस शो में निया के पिता अंबर को गुनीत के रूप में अपना प्यार मिला है।”

 

मेरे डैड की दुल्हन में देखिए वो दिलचस्प मोड़ जब गुनीत लेकर जाएंगी अपने पिता का रिश्ता, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Comments are closed.