वोडाफोन आइडिया लिमिटेड हुआ अब वोडाफोन आइडिया (VI), टूगेदर फॉर टुमौरो, जाने और क्या हुआ बदलाव

न्यूज़ डेस्क : वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अपने नए नाम वोडाफोन आइडिया (VI) का एलान कर दिया है। साथ ही कंपनी ने अपनी पंचलाइन को भी बदलकर टूगेदर फॉर टुमौरो कर दिया है। बता दें कि साल 2018 में वोडाफोन आइडिया का विलय हुआ था और तब से एक कंपनी होने के बाद भी वोडाफोन और आइडिया के अलग-अलग नाम से कारोबार चल रहा था। 

 

 

नाम बदलने के साथ ही वोडाफोन आइडिया और आइडिया की वेबसाइट का डोमेन अब https://www.myvi.in/ हो गया है।कंपनी ने नाम बदलने के बाद प्लान आदि को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। अब यदि आपको वोडाफोन या आइडिया का कोई रिचार्ज करना है तो आपको https://www.myvi.in/ पर ही जाना होगा या फिर गूगल प्ले-स्टोर या एपल एप स्टोर से myvi एप डाउनलोड करना होगा, हालांकि नए नाम से यह एप फिलहाल स्टोर पर मौजूद नहीं है।

 

वहीं सिम के नाम और नंबर को लेकर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसके अलावा जो सुविधाएं आपको माय वोडाफोन एप में मिल रही थीं, वे सभी सुविधाएं आपको मायवी एप पर मिलेंगी। बैलेंस चेक करने से लेकर रिचार्ज करने तक का काम आप मायवी एप से कर सकते हैं।

 

प्लान की कीमतों को लेकर फिलहाल कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन कंपनी ने यह जरूर कहा है कि टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा करना जरूरी है।

 

आइडिया और वोडाफोन दोनों के ग्राहक अब c ustomercare@vodafoneidea.com, 9654297000 (व्हाट्सएप) और 198 पर कस्टमर केयर से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग कस्टमर केयर नंबर्स हैं जिन्हें आप वोडाफोन आइडिया की नई वेबसाइट https://www.myvi.in/help-support/vi-customer-care-number से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Comments are closed.