रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

न्यूज़ डेस्क : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरी तरह से एक्शन में है। ड्रग्स मामले में शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद अब रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी कड़ी में एनसीबी ने रिया को सोमवार को भी पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया था। लंबी पूछताछ के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय से निकलीं। सुशांत की मौत मामले से संबंधित जांच के तहत रिया को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

 

 

एनसीबी से पूछताछ के बाद रिया ने बांद्रा थाने पहुंचकर सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिया की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि सुशांत की बहन ने आरएमएल अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के साथ मिलकर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन दिया गया। उधर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने प्रेसवार्ता की और इस पूरी शिकायत को बेबुनियाद और गैरकानूनी बताया है। वकील विकास सिंह ने कई आरोप लगाए और मुंबई पुलिस को भी चेताया। वकील विकास सिंह की प्रेसवार्ता की प्रमुख बातें।

 

 

मुंंबई पुलिस को जांच का अधिकार नहीं

रिया अब क्यों शिकायत कर रही हैं?

पुलिस को शिकायत लेने का हक नहीं

जांच को गुमराह करने की कोशिश

शिकायत अपने आप में गैरकानूनी 

रिया ने एक और जुर्म किया 

 

बांद्रा पुलिस अगर मामला दर्ज करेगी तो वो सुप्रीम कोर्ट की अवमानना होगी

इससे पहले रविवार को अभिनेत्री ने कई अहम बातों को कबूल किया था। उधर सीबीआई भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Comments are closed.