यूट्यूब की मदद से तीन दिनों में खोज निकल अपनी चोरी हुई कार, जाने कैसे

न्यूज़ डेस्क : पीड़ित पुलिस में शिकायत करने के बाद भी निश्चिंत नहीं हो पाए। अपनी कार की तलाश में जुटे पुलिसकर्मी के साथ उन्होंने खुद भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले। संजय ने वीडियो फुटेज से जरूरी जानकारी नोट की और उसे पुलिस के साथ साझा किया। 

 

 

एक कारोबारी ने चोरी हुई अपनी SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) (एसयूवी) कार को यूट्यूब चैनल की मदद से सिर्फ तीन दिनों में ढूंढ लिया। मामला देश की राजधानी का है। व्यवसायी की जानकारी पर भारत नगर पुलिस ने चोरी हुई Toyota Fortuner (टोयोटा फॉर्च्यूनर) एसयूवी कार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया। 

 

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्यापारी संजय चड्ढा अपने परिवार के साथ राणा प्रताप बाग इलाके में रहते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सुमन को जन्मदिन पर फॉर्च्यूनर एसयूवी तोहफे में दी थी। शनिवार को पूरा परिवार अपनी नई एसयूवी कार में सवार होकर बाहर घूमने गया था और देर रात घर लौटा। संजय ने कार को घर के बाहर ही पार्क कर दिया था। लेकिन जब रविवार की सुबह वह जागे तो उनकी नई कार घर के बाहर से नदारद थी। घटना से पूरा परिवार सकते में आ गया। संजय ने भारत नगर थाने में अपनी गाड़ी चोरी होने जाने की शिकायत की और मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई। 

 

खुद की छानबीन

संजय पुलिस में शिकायत करने के बाद भी निश्चिंत नहीं हो पाए। अपनी कार की तलाश में जुटे पुलिसकर्मी के साथ उन्होंने खुद भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले। संजय ने वीडियो फुटेज से जरूरी जानकारी नोट की और उसे पुलिस के साथ साझा किया। इस दौरान उन्हें पता चला कि चोरी की हुई गाड़ियों को कुछ दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिपा कर रखा जाता है। फिर उसके बाद इन गाड़ियों को आगे रवाना कर दिया जाता है। 

 

 

रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी चोरों का गिरोह चुराई गई गाड़ियों को छिपाने के लिए वेस्टर्न यूपी के गाजियाबाद, सम्भल, मुजफ्फरनगर और बागपत जैसे क्षेत्रों का इस्तेमाल करते हैं। संजय ने इन क्षेत्रों की मशहूर यूट्यूब चैनलों को खंगालाना शुरू किया। और फिर इन चैनलों में अपनी एसयूवी कार के बारे में जानकारी प्रसारित कराई। 

 

30 हजार का इनाम घोषित किया

संजय ने रातभर यूट्यूब आधारित न्यूज चैनल के दर्शकों की संख्या देखी। इनमें से करीब एक दर्जन चैनलों की लिस्ट बनाई जिनके दर्शकों की संख्या लाखों में थी। फिर उन्होंने इन न्यूज चैनल के संचालकों से संपर्क किया। संजय ने गाड़ी का पता बताने पर न्यूज चैनल को तीस हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की। इसके बाद चैनलों पर गाड़ी की फोटो और आवश्यक डिटेल्स प्रसारित होने लगे। 

 

यूट्यूब चैनल पर देखकर किसी शख्स ने मुजफ्फरनगर की गली में स्थित चोरी हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को पहचान लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित के साथ मुजफ्फरनगर जाकर वहां एक गली में खड़ी गाड़ी को बरामद कर लिया।

 

Comments are closed.