न्यूज़ डेस्क : कोविड-19 के चलते जहां इस समय हमारे चारों तरफ अनिश्चितता और उदासी का माहौल है, वहीं ज़ी टीवी ने अपने दर्शकों का मूड संवारने की जरूरत को समझा है, और अब लॉकडाउन के बाद अपने पहले फिक्शन शो के साथ उनकेबीच खुशियां फैलाने को तैयार है। इस चैनल पर कॉमेडी का एक ताजातरीन धमाल शुरू होने जा रहा है, जो परिवारों को एक साथ लाकर अपनी दिलचस्प और हल्की-फुल्की कहानी से उन्हें खूब हंसाएगा।
अजीबोगरीब स्थितियों से पैदा होने वाली कॉमेडी पर आधारित शो ‘राम प्यारे सिर्फ हमारे’, दुलारी नाम की एक जवान औरत और उसकी जिंदगी के सबसे ‘खास उपहार’ यानी उसके आकर्षक पति राम की कहानी है। भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित इस कहानी में यह विवाहित महिला जानती है कि उसके ‘आदर्श पति’ हर औरत के मन को भा जाते हैं। इसलिए वो अपने पति को उन औरतों के चंगुल से बचाए रखने के लिए, दुनिया भर के टोटकों से भरी एक किताब से पारंपरिक नुस्खे आजमाती है।
इस शो में पॉपुलर एक्टर निखिल खुराना हैं, जो चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और कुछ लोकप्रिय टेलीविजन शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं। निखिल इस शो में मनमोहक राम का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो एक छोटे शहर में मोहल्ले के हीरो हैं और हर औरत की आंख के तारे हैं। उनके अपोजिट दुलारी के रोल में हैं ज्योति शर्मा, जो पिछली बार ज़ी टीवी की पॉपुलर लव स्टोरी ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं’ में नजर आई थीं। दुलारी एक खूबसूरत और स्मार्ट औरत हैं, जो हमेशा चौकन्नी रहती हैं। जब दूसरी औरतें उनके पति राम को देखकर आहें भरती हैं, तो दुलारी खूब समझती हैं कि माजरा क्या है! राम और दुलारी की इस परफेक्ट प्रेम कहानी में थोड़ा ग्रे शेड लाएंगी उनकी आकर्षक पड़ोसन कोयल, जिसका रोल टैलेंटेड एक्ट्रेस शमीन मन्नान निभाएंगी। कोयल बेहद आकर्षक, जवान, टैलेंटेड और खुले दिल की लड़की है।
‘राम प्यारे सिर्फ हमारे’ की कहानी एक हैंडसम पति राम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भोपाल में एक ब्यूटी पार्लर चलाते हैं। वो शहर में सबसे अच्छी ब्यूटी सर्विस देते हैं, लेकिन महिलाएं उन्हें ताकने के लिए भी उनके पार्लर में आती हैं। राम तो ठहरे मर्यादा पुरुषोत्तम, जो इन औरतों के मोहजाल में नहीं फंसते, लेकिन दुलारी के लिए तो राम से दिल्लगी करने वाली यह औरतें ‘शूर्पणखा’ की तरह हैं। इन शूर्पणखाओं के चंगुल से अपने पति को बचाए रखने के लिए दुलारी कई तरह के टोटके आजमाती है ताकि राम उसके करीब रहे। वो कहती हैं, ‘राम प्यारे, सिर्फ हमारे!’ अपने पति को बांधे रखने के लिए वो एक किताब से ये नुस्खे आजमाती हैं, जो उनके भाई पतंग ने उन्हें दी है। हालांकि जब भी वो इस किताब का कोई टोटका आजमाती हैं, तो राम के लिए मुश्किल खड़ी कर देती हैं, लेकिन वो फिर भी हार नहीं मानतीं। भूल चूक से भरी इस कॉमेडी में थोड़ा और तड़का लगाते हुए कोयल, राम और दुलारी से दोस्ती करके, उन दोनों की शादी तोड़ना चाहती है। उसके इरादे राम को अपना बनाने के हैं। जहां दुलारी, कोयल की इस शातिर योजना से अनजान रहती है, वहीं राम के करीब आने के लिए कोयल के पैंतरे देखकर दुलारी उसके इरादों पर सवाल उठाती है।
इस शो के बारे में बताते हुए निखिल खुराना (राम) ने कहा, “हमारा शो ‘राम प्यारे सिर्फ हमारे’ एक वफादार पति और सदा चौकन्नी रहने वाली उसकी पत्नी की अनोखी कहानी है, जो दूसरी औरतों को अपने पति के आसपास भी फटकने नहीं देती। हंसी की चाशनी में डूबी ये कहानी यकीनन दर्शकों को बांध लेगी। मुझे भी राम का रोल निभाने का इंतजार है, जो अपने आप में अजीब है क्योंकि शहर की औरतें उसकी दीवानी हैं। मैं ज़ी टीवी के साथ जुड़कर वाकई बहुत उत्साहित हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को जिंदगी से भरा यह हल्का-फुल्का ड्रामा बहुत पसंद आएगा।”
ज्योति शर्मा (दुलारी) बताती हैं, “मैं दूसरी बार ज़ी टीवी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। खास तौर पर इस तरह के मस्ती भरे और दर्शकों को अपने-से लगने वाले शो में ज़ी के साथ काम करना हमेशा खुशनुमा होता है! दुलारी का रोल निभाना काफी चुनौतीपूर्ण लगता है, क्योंकि मैं इस किरदार से बहुत अलग हूं। इस किरदार के डर को सामने लाना और उसे सुलझाने की उम्मीद में अजीबोगरीब नुस्खे आजमाना और इस पूरी प्रक्रिया में और बड़ी मुसीबत में फंस जाना, दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक साबित होगा।”
आगे, शमीन मन्नान (कोयल) बताती हैं, “एक कॉमिक एंगल के साथ इस तरह का दमदार और तीखा किरदार निभाना हमेशा मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि यह एक एक्टर का सबसे बड़ा इम्तेहान होता है। जब एक किरदार में इतने सारे शेड्स होते हैं तो बेशक आपको इसमें काफी प्रयोग करने का मौका मिलता है और इसलिए मैं इस शो और ज़ी टीवी के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। कोयल एक महत्वाकांक्षी लड़की है और मैं भी उसके विचारों से सहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सभी को मेरा किरदार पसंद आएगा।”
तो आप भी राम और दुलारी की उल्टी-पुल्टी कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए और पता कीजिए कि क्या दुलारी अपने पति को बांधे रखने में कामयाब होगी, क्योंकि ज़ी टीवी पर जल्द शुरू हो रहा है राम प्यारे, सिर्फ हमारे!
Comments are closed.