राहुल गाँधी बन सकते है कांग्रेस के अध्यक्ष 31 अक्टूबर को !
नई दिल्ली: राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने का पार्टी की तरफ से संकेत दिया जा रहा हैl घोषित कार्यक्रम के तहत पार्टी को 21 अक्टूबर तक चुनाव संपन्न करना है l पार्टी के मंडल जिला अध्यक्षों का चुनाव 3 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा साथ ही प्रदेश स्तर का भी चुनाव संपन हो जाएगा l इस बात की जानकारी देते हुए चुनाव के चेयरमैन मधुसुदन मिस्तिरी का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया तह समय के हिसाब से चल रही है l
इसके तहत चुनावों संबंधित नामों की सूची आज जाने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा l इसके बाद नामों की सूची राज्यों से 15 अक्टूबर तक आ जाएगी उसके बाद चुनाव की तिथियां घोषित होंगी l आपको बता दें कि राहुल गांधी इशारों- इशारों में कितनी ही बार पार्टी का नेतृत्व करने की बात चुके हैं l राहुल अगर चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं तो पार्टी उन्हें अपने अध्यक्ष बना सकती है l राहुल निर्विरोध चुने जाएंगे यह सब को पता है परन्तु कांग्रेस इसको निष्पक्ष दिखाने के लिए किसी और को भी मुकाबले के लिए उतरा जा सकता है l
Comments are closed.