न्यूज़ डेस्क : फिल्म हस्तियों और खिलाड़ियों सहित कई जानी-मानी लोगों ने COVID-19 महामारी के दौरान मदद हाथ बढ़ाया है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने समाज के विभिन्न वर्गों की तरह ही आवारा जानवरों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है , जो पूरी तरह से रोड्स के किनारे पड़े हुए भोजन पर आश्रित थे। वे अब भूखे मर रहे है। इसके आलावा कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने अपने पालतू जानवरों को इस डर से छोड़ दिया है कि जानवरों से जानलेवा वायरस फैल सकता हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को हाल ही में हमारे पापराज़ी ने स्पॉट किया और जहाँ जॉर्जिया आवारा कुत्तों और बिल्लियों को खाना खिलाते नज़र आ रही थी, यह दृश्य बहुत ही मन मोहने वाला था। जॉर्जिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी पोस्ट की है और अपने सभी प्रशंसकों को जानवरों को भोजन खिलाने का आग्रह किया है।
जॉर्जिया एंड्रियानी श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और तिग्मांशु धूलिया अभिनीत ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ से जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इसके अलावा, वह अरबाज खान और प्रिया प्रकाश वारियर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो ‘ में एक आइटम नंबर करते हुए भी नज़र आने वाली हैं।
Comments are closed.