नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ दर्ज किया केस

न्यूज़ डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज छठवां दिन है। इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इसमें रिया का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इसकी जांच करेगा। मामले में संदीप सिंह की भूमिका संदेह के घेरे में है। वे खुद को सुशांत का दोस्त बताते हैं लेकिन उनकी कॉल डिटेल्स से कुछ और ही कहानी सामने आई है। अब इस मामले में सुशांत को प्रतिबंधित दवा दिए जाने का मामला सामने आ रहा है। इसे लेकर सीबीआई के बाद एनसीबी रिया से पूछताछ करेगी। वहीं सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची है।

 

 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। 

 

 

सुशांत केस की जांच करेगा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करेगा। इस मामले में ब्यूरो ने केस दर्ज कर लिया है। 

 

सीबीआई को जांच करने दीजिए- असलम शेख

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि सीबीआई को जांच करने दीजिए जब तक सीबीआई इस बारे में कुछ नहीं बताती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।

 

 

डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचा सुशांत के आवास मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट का चौकीदार

महाराष्ट्र: सुशांत सिंह राजपूत के आवास मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट का चौकीदार मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहुंचा। यहां सीबीआई की टीम अभिनेता की मौत के मामले की जांच कर रही है।

 

Comments are closed.