गड़बड़ियों के आरोपों में फसे वेक्ट्रा कंपनी की कारोबारी सौदा रक्षा मंत्रालय ने किया रद्द

न्यूज़ डेस्क : रक्षा मंत्रालय ने टाट्रा ट्रक सौदे में गड़बड़ियों के आरोपों में सीबीआई जांच के मद्देनजर वेक्ट्रा एडवांस्ड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (वीएईपीएल) के साथ सभी कारोबारी सौदों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मैसर्स वीएईपीएल के साथ कारोबारी सौदों को 14 अगस्त से एक साल के लिए निलंबित करने की अनुमति दी।

 

 

साल 2012 में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने दावा किया था कि उन्हें भारतीय सेना के लिए 600 घटिया टाट्रा ट्रकों के बैच की खरीद की स्वीकृति प्रदान करने के लिए 14 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। हर तरह के क्षेत्र पर चल सकने वाले टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति वेक्ट्रा कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र की भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के माध्यम से सेना को करनी थी।

 

 

रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक पत्र में मैसर्स वीएईपीएल के साथ कारोबारी सौदों के निलंबन को मामले में सीबीआई की जांच से और सिंह द्वारा लगाए गए रिश्वत देने के प्रयासों के आरोपों से जोड़ा है। मंत्रालय के सतर्कता विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, ‘अनुरोध किया जाता है कि इस मंत्रालय के सभी प्रकोष्ठों और सेनाओं द्वारा उक्त फैसले का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।’

 

Comments are closed.