अब इंदौर में एचएण्डएम( हैनेज़ और मार्टिज) का पहला स्टोर खुला !
इंदौर में दीर्घकालीन तरीके से श्रेष्ठतम मूल्यों पर फैशन एवं गुणवता के लिए पहचाने जाने वाले पहले स्वीडिश इंटरनेशनल रिटेलर एचएण्डएम हैनेज एण्ड मार्टिज का पहला स्टोर ट्रेजर आइलैण्ड नेक्स्ट पर आज खुल गया है। नए कलेक्शन लेने के लिए सुबह से ही 350 से अधिक उत्सुक ग्राहक और फैशन के चहेते लाइन लगाकर खडे हो गए थे।
एचएण्डएम इंडिया के कंट्री कंट्रोलर गौरव पुरी और एरिया मैनेजर लुईस काउके ने स्टोर मैनेजर विजय कुमार के साथ मिलकर लाल रिबन काटकर लाइन में खडे पहले ग्राहक का स्वागत किया और उसे गुडी बेग्स के साथ एचएण्डएम सरप्राइजेस प्रदान किया। लाइन में लगे पहले फैशननिस्ट को दस हज़ार का गिफ्ट कार्ड भेंट किया गया जबकि उसके बाद दो फैशनिस्टाज को क्रमश: 7 हजार और 5 हजार के गिफ्ट कार्डस् प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर एचएण्डएम इंडिया की हेड कम्युनिकेशन धात्री भट्ट ने कहा कि ‘‘ इंदौर में हमारे लांच की अपेक्षा रोमांचक रही और हमें अपने पहले स्टोर में शापर्स का स्वागत करते हुए गर्व है। हमारा मानना है कि हम अपने ग्राहकों को श्रेष्ठतम मूल्यों पर फैशन , गुणवत्ता तथा दीर्घकालीनता के माध्यम से एडेड वेल्यू प्रदान कर सकते हैं। ‘‘
इंदौर स्थित एचएण्डएम का नया स्टोर 18 हजार वर्गफीट के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसकी दो मंजिलों पर महिलाओं, पुरूषों, किशोरों तथा बच्चों के लिए फैशन और एसेसरिज की सम्पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है । इस स्टोर पर रोजना नए आइटम आएंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए यह स्टोर रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।
Comments are closed.