न्यूज़ डेस्क : टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। माही ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने का एलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया था।
इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीसीसीआई से रांची में धोनी का फेयरवेल मैच कराने की अपील की थी। इसी को लेकर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला का बयान आया है।
राजीव शुक्ला ने कहा है कि धोनी ने कभी भी बीसीसीआई से विदाई मैच कराने की इच्छा व्यक्त नहीं की। चूंकि उन्होंने इसे कभी नहीं उठाया, ऐसे में इस मैच का कोई सवाल नहीं है।
बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा था, ‘देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पाएंगे, पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं।
सीएम सोरेन ने बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा कि मैं मानता हूं हमारे माही का एक फेयरवेल मैच रांची में हो, जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा। बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा कि माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा।
Comments are closed.