मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को समर्पित किया सरदार सरोवर बांध परियोजना

बडवानी: नरेंद्र मोदी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं आज वह देश में 56 सालों से बहुप्रतिक्षित नर्मदा नदी पर बन रहा सरदार सरोवर बांध परियोजना देश को समर्पित करेंगे l  इस योजना के बारे में वल्लभभाई पटेल ने सोचा था फिर नेहरू जी ने इसका इस काम को आगे बढ़ाया और आज 56 साल के बाद राष्ट्र को समर्पित करेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी l

1961 को इस बांध की आधारशिला रखी गई थी उसके 56 साल लगे इसको देश को समर्पित करने में l प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि रविवार को सरदार सरोवर बांध में राष्ट्र को समर्पित होगा इस परियोजना से लाखों किसानों को फायदा होगा और यह सभी के महत्वकांक्षाओं को पूरा करेने का काम करेगा l यह उद्घाटन इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी महत्वपूर्ण है ,क्योंकि सरकार का दावा है कि इससे दस लाख   किसानों को फायदा होगा और इनमें से अधिक गुजरात के किसान है l  मोदी ने इस पूल के उद्घाटन का दिन अपने जन्मदिन पर चुना और अपनी मां से आशीर्वाद लेने अपने घर भी पहुंचे और वहां से वह पुल का उद्घाटन करने के लिए निकले  जहां पर मौसम खराब होने के कारण के चलते हेलीकॉप्टर को डाकू पहले ही छोड़ यहां से वह सड़क रास्ते के द्वारा बड़वानी पहुंचकर इसे देश को समर्पित करेंगे l 

Comments are closed.