एजेंसी: भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा बातचीत बातचित बेनतीजा रही सिन्धु जल संधि लेकर कोई समझौता नहीं हो सका l 1960 में समझौता हुआ था जिसपर नेहरू और अयूब खाना ने दस्तकत किए थे l झेलम, चिनाव, रावी और व्यास नदियाँ भारत और पाकिस्तान को मिलाती हैl
विश्व बैंक ने जानकारी दी कि वो इस समझौता को पूरा करने के लिए पूरी निष्पक्षता के साथ इस मामले पर काम कर रहे हैं l एजेंसी के मुताबिक भारत पाकिस्तान के बीच हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पूर्वी सेकंड राउंड की चर्चा में इस्लामाबाद और दिल्ली के बीच यह बातचीत वाशिंगटन में वर्ल्ड बैंक हेड क्वार्टर में 14 -15 सितंबर को हुआ l वर्ल्ड बैंक के बारे में हुई ड्यूटी के फ्रेमवर्क के तहत रात्रि और किशनगंज हाइड्रोलिक पावर प्लांट के तकनीकी मामलों पर दोनों देशों के बीच बातचीत हुए परन्तु कोई नतीजा नहीं निकला l वर्ल्ड बैंक ने कहा कुछ समझौता अभी नहीं हो पाया है परंतु फिर भी हम प्रयास करेंगे कि यह दोनों देश आपस में शांतिपूर्ण समस्या का समाधान करें और पानी का बंटवारा सहित 1960 में हुए जल संधि के तहत इसका समाधान किया जाए l
Comments are closed.