अमरनाथ यात्री पर हमले का मास्टर माइंड अबू मारा गया l

काश्मीर : अमरनाथ यात्रिओ पर हमले का मास्टर माइंड अबू इस्माइल गुरुवार को सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया l अबू अमरनाथ यार्त्रियो पर हमले का आरोपी था l अबू सुरक्षा बलों के साथ नौगाम में मुठभेड़ में मारा गया l अबू द्वारा कराय गए हमले में 7 लोगो की मौत हो गई और हज़ारों घायल हो गए थे l 

अबू पर 10 लाख इनाम था l अबू पाकिस्तान का निवासी है और पीछे 2 सालों से भारत में रह रहा है और उसकी उम्र 24 साल थी l साथ ही अबू पिछले 6 माह मे सुरक्षा बलों के हाथ से बाल-बाल बच रहा था l अबू के साथ एक और आतंकी भी मारा गया l आईजीपी काश्मीर मुनीर खान ने कहा की बहुत थोडे समय तक चले इनकाउंटर में दोनों आतंकी मरे गए l उनके पास से 2 AK 47 रायफल भू बरामद हुए है l मुनीर कहन ने कहा की ऐसे आतंकियों का खात्मा जरुरी है क्योकि यह हमारे बच्चों को गुमराह करते है l 

 

 

Comments are closed.