पाकिस्तान ने नया राजनीतिक नक्शा जारी किया, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, सियाचीन और जूनाग किया पर दावा

न्यूज़ डेस्क : भारत और नेपाल के बीच नक्शा विवाद के बाद अब पाकिस्तान ने भी ऐसा ही हथकंडा अपनाया है। पाकिस्तान ने अपना एक नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है जिसमें उसने लद्दाख, जम्मूकश्मीर के सियाचीन के साथ गुजरात के जूनागढ़ पर भी दावा जताया है। हालांकि, भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के इस दावे को हास्यास्पद करार दिया है। 

 

 

भारतीय सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हमने पाकिस्तान का कथित राजनीतिक नक्शा देखा है जो प्रधानमंत्री इमरान खान ने जारी किया है।भारतीय राज्य गुजरात और हमारे केंद्रशासित प्रदेश जम्मूकश्मीर और लद्दाख के इलाकों पर इस तरह के अवैध और असमर्थनीय दावे करना राजनीतिक मूर्खता है।

 

 

भारत सरकार ने कहा, ‘इन हास्यास्पद दावों की तो कानूनी वैधता है और ही अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता। वास्तव में, यह नया प्रयास केवल सीमा पार आतंकवाद द्वारा समर्थित क्षेत्रीय आंदोलन को लेकर पाकिस्तान के रुख की वास्तविकता की पुष्टि करता है।बता दें कि ये नक्शा मंगलवार को पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बैठक के दौरान जारी किया।  

 

पाकिस्तान ने यह कदम पांच अगस्त से पहले उठाया है, जब जम्मूकश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को एक साल पूरा होगा। नक्शे में पाक ने सियाचीन को भी अपना हिस्सा बताया है। पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया कि भारत ने यहां अवैध निर्माण करा रखा है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इस नक्शे को संयुक्त राष्ट्र के सामने पेश करने की तैयारी कर रहा है। 

 

 

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस नक्शे को पेश करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘पाकिस्तान का नया राजनीतिक नक्शा पाकिस्तान की जनता की उमंगों का प्रतिनिधित्व करता है। पाकिस्तान कश्मीर के लोगों की सैद्धांतिक विचारधारा का समर्थन करता है। भारत ने पिछले साल पांच अगस्त को कश्मीर में जो गैरकानूनी कदम उठाया था, यह राजनीतिक नक्शा उसे नकारता है।

 

Comments are closed.