मालवांचल विश्वविद्यालय ने किया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

न्यूज़ डेस्क : विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया जिसका विषय “सपोर्ट ब्रेस्टफीडिंग फ़ॉर ए हैलथिर प्लेनेट” है। WABA, WHO और यूनिसेफ द्वारा वार्षिक सप्ताह के रूप में इसका आयोजन किया जाता है।

 

 

मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर के इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह और स्तनपान के विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।इसमें स्तनपान और मातृत्व स्वास्थ्य के प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन श्री सुरेश सिंह भदौरिया (चैयरमेन इंडेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन) के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती डॉ. एस जी. सॉलोमन प्राचार्य इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज बर्लिन सारा थेम्पी, असोसिएट प्रोफेसर द्वारा स्तनपान के बारे में जानकारी दी गयी। इसके बाद प्रोफेसर एलिन उपाध्याय, विभागाध्यक्ष, पीडियाड्रिक नर्सिंग ने स्तनपान पर चुनौतियों से उभरने के तरीके के बारे में बताया।इसके बाद श्रीमती अनु वी कुमार, विभागध्यक्ष, मिडवाइकरी नर्सिंग ने स्तनपान के उपायों के ऊपर अपने विचार व्यक्त किये।

 

 

अंत मे अंतरराष्ट्रीय वक्ता, श्रीमती हर्षिता प्रभाकरण,लेक्चरार मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सुल्तान काबूस यूनिवर्सिटी, मसकट, सुलतानेट ऑफ ओमान ने स्तनपान के उपाय एवं व्यक्तित्व में इसके प्रभाव के बारे में प्रकाश डाला। श्री अंकुश पेट्रिक, एसोसिएट प्रोफेसर इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा वेबिनार के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Comments are closed.