न्यूज़ डेस्क : लव आज कल फेम प्रणति राय प्रकाश जल्द ही पंजाबी म्यूजिक वीडियो “तेनु गबरू पासंद करदा” में नजर आने वाली हैं, जिसमे वह टिक टॉक से फेमस हुए एक्टर भाविन भानुशाली के साथ नज़र आने वाली हैं। संगीत वीडियो अमरप्रीत छाबड़ा द्वारा निर्देशित है। गाने को कमाल खान द्वारा गाया गया है और सागा संगीत ने इसका निर्माण किया है। शूट खत्म हो चुका है और अभिनेत्री ने कुछ हॉट और सेक्सी डांस मूव्स करती नजर आएंगी।
प्रणति ने कुछ मजेदार BTS वीडियो शेयर किए है , जहां प्रणति और भाविन अपने सीन का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं, और इसका अधिकांश भाग सेट का ही है।
प्रणति राय प्रकाश को लास्ट बार लीड के रूप में वेब सीरीज़ “मनफोडगंज की बिन्नी” में देखा गया था और जल्द ही वे नई परियोजनाओं के साथ नज़र आएँगी ।
Comments are closed.