अब विश्व का सबसे ज्यादा पसंदीदा फैशन ब्राण्ड एच एण्ड एम  आपके शहर में आ रहा है l 

अब विश्व का सबसे ज्यादा पसंदीदा फैशन ब्राण्ड एच एण्ड एम  आपके शहर में आ रहा है l 

दीर्घकालीन तरीके से सर्वश्रेष्ठ कीमत में फैशन और क्वालिटी के लिए पहचाने जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय फैशन रिटेलर एच एण्ड एम ,हैनेस एण्ड मारिट्ज इंदौर स्थित टेजर आइलैण्ड नेक्स्ट में शनिवार 16 सितम्बर को सुबह 11 बजे 18,000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में अपना पहला स्टोर खोलने जा रहा है।

लेटेस्ट ट्रेण्डस तथा टाइमलेस क्लासिक्स के वाइड सिलेक्शन को प्रस्तुत करने वाला एचएण्डएम वूमन्स, मेन्स,टीनएजर्स तथा चिल्ड्रन्स अपैरल , एसेसरिज , फुटवियर तथा लिंगरी प्रस्तुत करेगा।

शुभारंभ के अवसर पर जो लोग सुबह 11 बजे से पहले कतार में होंगे वह फन सरप्राइज और पैरों को थिरकाने वाले संगीत की अपेक्षा कर सकते हैं। इस अवसर पर तीन फैशनिस्टेस को क्रमशः 10,000 रूपए, 7,000 रूपए और 5,000 रूपए के एच एण्ड एम गिफ्ट  कार्डस् प्रदान किए जाएंगे जबकि कतार में खडे अगले 300 फैशन लवर्स को 500 रूपए मूल्यके गिफ्ट कार्डस् प्रदान किए जाएंगे।

इस समय देश में एच एण्ड एम  के 17 स्टोर्स संचालित किए जा रहे हैं। ब्राण्ड की वसंत 2017 के लिए विस्तार योजना की घोषणा की गई थी इसके अंतर्गत 2017 के अंत तक 25 से अधिक स्टोर्स की योजना है।

 

 

Comments are closed.