न्यूज़ डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले में जांच बढ़ने के साथ कई खुलासे हो रहे हैं। बीते दिनों सुशांत के रूममेट और क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने बयान दिया था कि सुशांत के परिवार वाले उनके ऊपर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहे हैं। अब इस मामले में सुशांत के परिवार के तरफ से उनके वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पिठानी सुशांत के परिवार से लगातार बात कर उनकी मदद कर रहा था लेकिन अचानक उसका व्यवहार बदल गया है, जो काफी हैरान करने वाला है।
एक इंटरव्यू में विकास सिंह ने कहा कि 25 जुलाई तक सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के परिवार के संपर्क में था और वह कह रहा था कि सुशांत के साथ जो हुआ, उसके लिए रिया चक्रवर्ती जिम्मेदार है। लेकिन अचानक से उसका व्यवहार बदल गया।
पिठानी के आरोपों के आधार पर रिया चक्रवर्ती ने की अपील
रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ पटना में दर्ज केस को मुंबई शिफ्ट कराने की अपील की है। इसी याचिक में रिया ने सिद्धार्थ पिठानी द्वारा मुंबई पुलिस को मेल कर सुशांत के परिवार द्वारा उन पर दबाव बनाए जाने की भी बात कही है।
क्या है सिद्धार्थ पिठानी का बयान
सिद्धार्थ ने कहा था कि, ‘बिहार में केस दर्ज होने के बाद मुझसे 15 करोड़ रुपए के लेन-देन की बात पूछी गई हालांकि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। जब मैंने इस बारे में बताने से इनकार किया तो सुशांत के परिवार के दो सदस्यों ने मुझपर दबाव बनाया। इस बारे में मैंने आईओ को मेल भी किया है।’
सुशांत के वकील ने जाहिर किया शक
विकास सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए चौंकाने वाली बात है क्योंकि मुंबई पुलिस को भेजा गया ईमेल रिया चक्रवर्ती तक कैसे पहुंच गया? जब पिठानी का ईमेल पब्लिक डोमेन में आया तब तक रिया पर पटना में केस दर्ज हो चुका था। मुंबई पुलिस रिया को यह ईमेल नहीं भेजेगी। तो संभावना यह है कि पिठानी ने ही रिया को ये ईमेल भेज दिया है। यह ईमेल सिर्फ कोर्ट में फाइल करने के लिए था।
विकास सिंह ने आगे कहा कि सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के साथ रह रहा था। सुशांत के सुसाइड के बाद जब दरवाजा लॉक था तो उसने दरवाजा नहीं खोला, जब तक सुशांत की बहन नहीं आ गईं। उसने सुशांत की बहन का डेढ़ घंटे तक इंतजार किया।
Comments are closed.