न्यूज़ डेस्क : इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के सीईओ एलेक्जेंडर डि जुनियाक ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर (राजस्व यात्री किलोमीटर) अपनी 2019 की स्थिति में साल 2024 तक लौट सकेगा।
उन्होंने कहा, ‘अब हमें लगता है कि यह साल 2024 होगा जब रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर अपनी 2019 वाली स्थिति में लौट पाएगा।’ उन्होंने कहा कि अगर वायरस पर नियंत्रण पाने में या वैक्सीन विकसित करने में हम सफल नहीं हुए तो यह समय सीमा और आगे भी बढ़ सकती है।
बता दें कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से हवाई यात्रा सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। लगभग सभी देशों में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर अभी भी प्रतिबंध जारी है। केवल विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों का संचालन ही किया जा रहा है।
Comments are closed.