नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी और राज्य सभा की अपनी सदस्यता पर मंडराते संकट पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है की उनकी लड़ाई पद की नहीं सिधान्तों की है l यादव ने आज कहा की उन्हे राज्य सभा से सदयस्ता ख़त्म करने को लेकर नोटिस मिला है जिसका वह माकूल जवाब देंगे l
उन्होने यह बात कल चुनाव आयोग द्वारा पार्टी पर दावा को निरस्त करने और राज्य सभा संसद पद छोडने का नोटिस मिलने के बाद कही l यादव ने कहा की पूरे देश में साझी विरासत को बचाने के लिए निकल चुके है l साथ ही उन्होने संसद पद से इस्तीफा देने के सवाल पर बोला की अगर आप पहाड़ से लड़ेंगे तो चोट तो आयेंगी l उन्होने कहा की संसद का पद कोई मायने नहीं रखता और में पहले भी संसद की सदस्यता से दो बार इस्तीफा दे चूका हु l हमारी लड़ाई साझा विरासत बचाने की है l
Comments are closed.