सोनू सूद ने बेटियों के साथ खेत जोत किसान को दिया अनोखा तोहफा, बेटियों को कहा आप पढ़ाई करें

न्यूज़ डेस्क : कोरोना काल में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद गरीबों और जरूरमंदो के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। बीते कुछ महीनों में लोगों को उनके घर पहुंचाने से लेकर जरूरत का सामान मुहैया करवाने तक, सोनू सूद हर तरीके से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब उन्होंने एक किसान परिवार को अनमोल तोहफा देकर मदद की है। 

 

 

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक किसान अपनी दो बेटियों के साथ खेत जोत रहा था। पैसों की कमी के चलते उसकी बेटियां बैल की जगह काम कर रही हैं। लड़कियों की मेहनत को देखकर किसी का भी दिल पिघल सकता था। इस वीडियो को साझा करते हुए एक शख्स ने इस गरीब किसान के लिए सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई था। 

 

 

सोनू सूद ने शख्स की गुहार को ध्यान में रखते हुए ट्विटर पर कहा था, ‘कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे। किसान हमारे देश का गौरव है। इन बच्चियों को पढ़ने दें।’ जिसके बाद अब सोनू सूद ने किसान परिवार को मदद के तौर पर बैल न देकर नया ट्रैक्टर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की इस बात की जानकारी दी है। 

 

एंजेसी के अनुसार वायरल वीडियो में दो लड़कियों को अपने कंधे पर हल रखकर खेत जोतता हुआ देखकर आंध्र प्रदेश के इस किसान परिवार को अभिनेता सोनू सूद ने ट्रैक्टर मुहैया करवाया है। याद दिला दें कि इससे पहले सोनू सूद माउंटेनमैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के परिवार की मदद करने के लिए आगे आए थे। 

 

हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक न्यूज पेपर की कटिंग के साथ दशरथ मांझी के परिवार की बुरी हालत के बारे में बताया और मदद करने की गुहार लगाई थी। इस ट्वीट को देखने के बाद सोनू ने भी जवाब देते हुए कहा, ‘आज से तंगी खत्म। आज ही हो जाएगा भाई।’ सोनू के इस ट्वीट हर किसी ने तारीफ की।

 

Comments are closed.