सुशांत सिंह केस में धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ को मुंबई पुलिस ने किया तलब

न्यूज़ डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से अधिक का वक्त हो चुका है। ऐसे में मुंबई पुलिस अभी तक करीब 37 लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद अब बारी आई है धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्वा मेहता की। अपूर्व मेहता से मुंबई पुलिस दिवंगत अभिनेता सुशांत के केस में पूछताछ करेगी।

 

 

अनिल देशमुख ने कहा है कि अभी तक कुल 37 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। वहीं महेश भट्ट का बयान भी एक दो दिन में दर्ज होगा। इसके साथ ही कंगना रनौत को भी बयान के लिए तलब किया गया है। अनिल देशमुख ने आगे बताया कि करण जौहर के मैनेजर को कॉल करके कह दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर निर्देशक को भी मौजूद होना पड़ेगा।

 

याद दिला दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया के साथ ही साथ कई बॉलीवुड सितारे भी दिवंगत अभिनेता के केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। फैंस और कई सितारों का कहना है कि सुशांत की कथित आत्महत्या के पीछे कुछ लोगों की बड़ी साजिश है। ऐसे में इसका पूरा खुलासा होना चाहिए।

 

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों के साथ ही साथ बॉलीवुड से भी काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर ने एक तरफ जहां व्यूज को लेकर अलग ही रिकॉर्ड बनाया था तो वहीं दूसरी ओर अब फिल्म को आईएमडीबी पर 9.6 की व्यूअर रेटिंग मिली है। हर कोई सुशांत को नम आंखों से याद कर रहा है।

 

Comments are closed.