रात में काम करने वाली खूबियों और वायरलेस चार्जिंग के साथ लांच हुआ iphone 8 और iphone X

एजेंसी: लम्बे इंतज़ार के बाद एप्पल ने अपना आईफ़ोन 8 और आईफ़ोन 8 प्लस लांच कर दिया l साथ ही एप्पल के 10 साल पूरा होने पर एप्पल ने एक फ्लैगशिप मोबाइल iphone x भी लांच किया l इस लांच इवेंट में एप्पल ने टीवी और स्मार्ट वाच भी लांच किये l

आईफ़ोन X 12 MP ड्यूल कैमरा सेटअप और अपर्चर f 1.8 और 2.4 के सूप्र्ट के साथ है l कैमरा के साथ कवर्ड LEZ लाइट भी है l इनमे डूएल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है l इसकी बैटरी लाइफ भी पूर्व के आई फ़ोन से 2 घंटे अध्हिक है l साथ ही वायरलेस चार्जिंग और Qi सर्टिफाइड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है l 

फोन के बाद एनीमोजी लॉन्च हुआ है जो चेहरे के एक्स्प्रेशन से कंट्रोल होगा
इसमें फेशियल रिकॉग्निशन है जिसे फेस आईडी नाम दिया गया है।
आईफोन एक्स में होम बटन नहीं होगा
आईफोन 8 और 8 प्लस के बाद एनिवर्सरी एडिशन iPhone X लॉन्चफोन के बाद एनीमोजी लॉन्च हुआ है जो चेहरे के एक्स्प्रेशन से कंट्रोल होगा
इसमें फेशियल रिकॉग्निशन है जिसे फेस आईडी नाम दिया गया है।
आईफोन एक्स में होम बटन नहीं होगा
आईफोन 8 और 8 प्लस के बाद एनिवर्सरी एडिशन iPhone X लॉन्च
-15 सितंबर से प्री बुकिंग होगी

-आईफोन 8 प्लस की कीमत 799 डॉलर यानी करीब 51,155 रुपये से शुरू होगी। वहीं आईफोन 8 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर यानी 44,753 रुपये होगी।

-फोन में वायरलेस चार्जिंग दिया गया है।

-फोन में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।

-दोनों फोन के कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है।

-iphone 8 में ए11 चिपसेट होगा जो कि ए10 से 70 फीसदी तेज होगा। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं आईफोन 8 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप है जिनमें दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं।

-Apple TV के बाद iphone 8 हुआ लॉन्च, मिलेगा 3D टच 

-आईफोन के बारे में बता रहे हैं टिम कुक

-15 सितंबर से टीवी के ऑर्डर किया जा सकेगा।

-4के रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च हुआ Apple TV

-एप्पल वॉच सीरीज 1 की कीमत 249 डॉलर यानी करीब 15,937 रुपये, सीरीज 2 की कीमत 329 डॉलर यानी करीब 21,057 रुपये और सीरीज 3 की कीमत 399 डॉलर यानी करीब 25,537 रुपये होगी।

-15 सितंबर से Apple Watch Series 3 के लिए प्री ऑर्डर किया जा सकेगा। वॉच की सेल 22 सितंबर से होगी।

-एप्पल वॉच का कॉलिंग डेमो दिखाया जा रहा है

-वॉच में होगा नैनो इलेक्ट्रॉनिक सिम कार्ड

-पहले से 50 फीसदी कम बैटरी की खपत होगी 

-एप्पल वॉच में सिरी पहले से एडवांस्ड है

-एप्पल वॉच पर सुन सकेंगे लाखों गाने

-19 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा Apple Watch OS4

 

Comments are closed.