नई दिल्ली: सुप्रीमकोर्ट ने सोमवार को विवादित बाबरी मस्जिद की निगरानी के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को 10 दिनों के अन्दर दो पर्वेक्षाको की नियुक्ति करने को कहा है l वर्तमान के दो पर्वेक्षक में से एक सेवानिवृत और दूसरा प्रवेक्षक अब जज बन गया है l
सुप्रीम कोर्ट मे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के सामने इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से पेश वरिष्ट वकील राकेश द्रिवेदी ने इस बात की जानकारी देते हुए नए प्रवेक्षको की नियुक्ति करने को कहा l राकेश ने उतर प्रदेश के सुल्तानपुर और फ़ैजाबाद सहित तीन जिलों के कुछ अतिरिक्त सत्र व जिला न्यायधीश की सूची सौपते हुए कहा की इनमे से दो को प्रवेक्षक बनाया जा सकता है l इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा की चुकी यह लामी सूची है ऐसे में बेहतर होगा की इलाहाबाद के मुख्य न्यायधीश इस सूची में से दो नाम का चयन कर ले l
साथ ही कोर्ट ने 10 दिनों में नियुक्ति का आदेश दिया l वही इसका विरोध करते हुए वकील कपिल सिबल ने नए प्रवेक्षको के नियुक्ति का विरोध करते हुए कहा की, चुकी यह दोनों पर्वेक्षक 14 साल पुराने है अतः उनको ही प्रवेक्षक बनाये रखा जाए l परन्तु कोर्ट ने यह मांग खारिज कर दी l
Related Posts
Comments are closed.