नई दिल्ली: यूपीए सरकार में पर्यावरण मंत्री रही जयंती नटराजन के चेन्नई के ठिकानो पर सनिवार को सीबीआई ने छापेमारी की l सीबीआई ने जयंती के खिलाफ fir दर्ज करने के बाद यह करवाई की है l जयंती पर आरोप है की मंत्री रहते हुए नियमों का उलंघन करते हुए खनन के लिए वनभूमि की स्थिति बदलने की मंजूरी दी l सीबीआई ने जयंती के साथ ही एलेक्ट्रोस्तील कास्टिंग लिमिटेड के तत्कालीन ऍमडी उमंग केजरीवाल के साथ-साथ कुछ अज्ञात लोगो पर भी केस दर्ज की है l
Related Posts
यह मामला 2012 का है जब वन अधिनियम का कथित रूप साईं उलंघन करते हुए खनन कंपनी को झारखण्ड के सिंघभूम जिले के सारंडा के जंगलो की ज़मीन की स्थिति बदलने के लिए मंजूरी देने से सम्बंधित है l इस मामले को उनसे पहले पर्यावरण मंत्री रहे जयराम रमेश ने खारिज कर दिया था परन्तु जयंती ने पद संभालते ही इसकी मंजूरी दे दी थी l सीबीआई के अनुसार वन महानिर्देसक के सुझाव और उच्चतम न्यालय के निर्देशों का पालन किये बिना यह मंजूरी दी गई l
Comments are closed.