हरियाणा: बाबा राम रहीम के डेरे की आज दुसरे दिन भी तलाशी की गई l इस तलाशी में टीम को बाबा के गुफा मे खुफिया रास्ते मिले जो आश्रम के साध्वियों के आश्रम तक जाता है l साथ ही गुफा मे तेज धार वाले हथियार भी मिले l वही गुफा मे मिला बाबा का ड्रेस और हनिप्रीत की बुटीक भी सील कर दी गई है l
साथ ही डेरा के अस्पताल का सच और भी हैरान करने वाला है l यह पर हुई तलाशी मे यह पता चला की यह पर अवैध तरीके से मानव अंगों प्रत्यर्पण होता है l यहाँ के शवों को यह से किसी और हॉस्पिटल भी भेजा जाता है और अवैध तरीके से मानव अंगों की तस्करी भी होती होगी ऐसी संभावना है l टीम इस का जाँच कर रही है l
Related Posts
एजेंसी के खबरों के मुताबिक दुसरे दिन की तलाशी में विस्फोटक पदार्थ और विस्फोटक बनाने वाली अवैध फैक्ट्री मिली है जिस को सील कर दिया गया है l यह बहुत ही हैरान करने वाली बात है की प्रशासन के नाक के नीचे यह सब चल रहा था और प्रशासन मौन थी और अगर प्रशासन को यह पता नहीं था तो उनके सुचना तंत्र पर यह सवालिया निसान है, या प्बिर यह प्रशासन की अनुमति से उनकी जानकारी मे चलता था l
Comments are closed.