उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मिला मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार

न्यूज़ डेस्क : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को रविवार को राष्ट्रपति भवन के एक बयान के अनुसार, लाल जी टंडन की अनुपस्थिति पर मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 85 वर्षीय टंडन का 11 जून से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति ने लाल जी टंडन की अनुपस्थिति के दौरान मध्यप्रदेश के राज्यपाल के कार्य का निर्वहन करने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को नियुक्त किया है।

 

Comments are closed.