सुष्मिता देव को महिला कांग्रेस का अध्यक्ष और दीपक बाबरिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है

नई दिल्ली: लोकसभा सदस्य सुष्मिता देव को महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है l सुष्मिता देव वर्तमान अध्यक्ष शोभा ओझा का जगह लेंगी l उनकी यह नियुक्ति सोनिया गाँधी ने की है और तत्काल प्रभाव से उनकोयह पदभार दिया गया है l 

पार्टी महासचिव जनार्दन दिर्वेदी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया की कांग्रस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने सुष्मिता देव को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने को अनुमति प्रदान कर दिया है l सुष्मिता को शोभा की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है l 

सुष्मिता असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य है l वह वरिष्ट कांग्रेस नेता संतोष मोहन देव की पुत्री है l वह कांग्रेस के प्रवक्ता के पैनल मे शामिल थी l वही पार्टी ने मोहन प्रकाश की जगह दीपक बाबरिया को मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है और अब दीपक यह जिम्मेदारी संभालेंगे l साथ ही पार्टी ने जुबेर खान और संजय कपूर को मध्य प्रदेश का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है l  

 

       

Comments are closed.