देश में एक दिन मे कोरोना के 20 हज़ार मामले , लापरवाही पड़ रही भारी

न्यूज़ डेस्क : एक दिन में करीब 20 हजार मामले सामने आने के साथ रविवार को भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या पांच लाख 28 हजार 859 हो गई। इसके अलावा देशभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 16,095 हो गया है। इसके साथ ही अन्य राज्यों की तर्ज पर कोरोना के प्रसार की जांच के लिए उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश सरकार ने घर-घर सर्वे करने का एलान किया है। 

 

 

केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मामलों की संख्या कोरोना के सक्रिय मामलों की तुलना में एक लाख से ज्यादा हो गई है। केंद्र ने इसे लेकर कहा कि ऐसा केंद्र सरकार और राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों का परिणाम है, जिसके चलते उत्साहजनक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय दो लाख तीन हजार 51 सक्रिय मामले हैं और तीन लाख नौ हजार 712 लोग ठीक हो चुके हैं। 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कोरोना से संक्रमित 58.56 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार द्वारा उठाए गए क्रमिक, पूर्वव्यापी व सक्रिय कदम उत्साहजनक परिणाम दिखा रहे हैं।’ बता दें कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद एक जून से अब तक महामारी के मामलों में 3,38,324 की वृद्धि हुई है। 

 

भारत में रविवार को कोरोना वायरस के 19,906 मामले सामने आए। यह लगातार पांचवां दिन है जब देश में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में ‘अनलॉक’ चरण शुरू होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें कोरोनवायरस को हराने और अर्थव्यवस्था को ऊपर ले जाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। भारत ने हमेशा प्रतिकूलताओं को सफलता के लिए पत्थर में बदल दिया है और यह वर्ष अलग नहीं होगा।

 

‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमेशा याद रखिए, अगर आपने मास्क नहीं पहना है, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं तो आप अपने साथ दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं। खास कर बच्चों और बुजुर्गों को ऐसी स्थिति में ज्यादा खतरा है।

 

कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिबंध 30 जून के बाद भी जारी रहेंगे क्योंकि संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, अगर में लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं तो इसका गलत मतलब मत समझिए और सुरक्षा से समझौता मत करिए। असल में अब हमें और ज्यादा अनुशासन दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम इस लड़ाई के अंतिम चरण में है और इसे बीच में नहीं छोड़ सकते। 

 

 

शनिवार को हुई 82,27,902 सैंपल की जांच

आईसीएमआर के अनुसार 27 जून तक देश में 82,27,802 नमूनों की जांच की गई और शनिवार को 2,32,095 नमूनों की जांच हुई। रविवार सुबह तक जिन 410 और लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, बंगाल में 13, राजस्थान व कर्नाटक में 11-11, आंध्र प्रदेश में नौ, हरियाणा में सात, पंजाब व तेलंगाना में छह-छह, मध्यप्रदेश में चार, जम्मू-कश्मीर में दो और बिहार, ओडिशा व पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अभी तक हुई 16,095 लोगों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7,273 लोगों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में 2,558, गुजरात में 1,789, तमिलनाडु में 1,025, उत्तर प्रदेश में 649, पश्चिम बंगाल में 629, मध्य प्रदेश में 550, राजस्थान में 391 और तेलंगाना में 243 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में कोविड-19 से 218, कर्नाटक में 191, आंध्र प्रदेश में 157, पंजाब में 128, जम्मू कश्मीर में 93, बिहार में 59, उत्तराखंड में 37, केरल में 22 और ओडिशा में 18 लोगों ने जान गंवाई।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ में इस महामारी से 13, झारखंड में 12, पुडुचेरी में 10, असम और हिमाचल प्रदेश में नौ-नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। उसने बताया कि मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे। 

 

 

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 1,59,133 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 80,188, तमिलनाडु में 78,335, गुजरात में 30,709, उत्तर प्रदेश में 21,549, राजस्थान में 16,944 और पश्चिम बंगाल में 16,711 मामले सामने आए। तेलंगाना में 13,436, हरियाणा में 13,427, मध्य प्रदेश में 12,965, आंध्र प्रदेश में 12,285 और कर्नाटक में 11,923 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

 

बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 8,931, जम्मू कश्मीर में 6,966, असम में 6,816 और ओडिशा में 6,350 हो गए। पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,056 जबकि केरल में 4,071 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,791, छत्तीसगढ़ में 2,545, झारखंड में 2,339, त्रिपुरा में 1,334, गोवा में 1,128, मणिपुर में 1,092, लद्दाख में 960 और हिमाचल प्रदेश में 894 मरीज सामने आए।

 

पुडुचेरी में संक्रमण के 619, चंडीगढ़ में 428, नगालैंड में 387 और अरुणाचल प्रदेश में 177 व दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 177 मामले सामने आए। मिजोरम में 148, सिक्किम में 87, अंडमान और निकोबार द्वीप में 72 जबकि मेघालय में 47 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’

तमिलनाडु : एक दिन में सर्वाधिक 3940 नए मामले

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 54 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,079 पर पहुंच गई है।

 

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के 82,275 मामले हैं वहीं 45,537 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,443 लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। रविवार को नए सामने आए मामलों में अकेले चेन्नई से संक्रमण के 1,992 मामले हैं।

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 2889 नए मामले

देश की राजधानी नई दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,623 हो गई है। 

आंध्र में 813 नए मामले, कुल संख्या 13 हजार के पार

आंध्र प्रदेश में रविवार को एक ही दिन में सर्वाधिक कोविड-19 के 813 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,098 पहुंच गई। ताजा बुलेटिन के अनुसार, एक ही दिन में कोरोना वायरस से 12 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है।

 

पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से कुरनूल जिले में छह, कृष्णा जिले में पांच और पश्चिमी गोदावरी में एक मरीज की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में कडप्पा जिले में सबसे अधिक 111 मामले और कुरनूल में 103 मामले दर्ज किए गए। नए 813 मामलों में से 755 स्थानीय हैं जबकि 50 अन्य राज्यों से हैं और आठ लोग विदेश से हैं।

 

इसके अनुसार, आंध्र प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के 7,021 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 5,908 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार तक 8,41,860 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिसमें संक्रमण की दर 1.56 फीसदी है।

 

Comments are closed.